स्मार्ट बाजार में कपड़े चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कटर से काट रहा था कम्पनी का टैग
बिलासपुर । श्रीकांत वर्मा मर्ग स्थित स्मार्ट बाजार में कपड़े व अन्य सामान चोरी कर उनके टैग को काट रहे आरोपी को माल मैनेजर व स्टाफ ने पकड़ लिया। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना व आरोपी को माल के कर्मचारियों ने सिविल लाइन थाने के सुपुर्द किया है। पुलिस के अनुसार श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित स्मार्ट बाजार के मैनेजर दिलीप कुमार पिता विजय कुमार कुर्रे (34) ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। स्टोर मैनेजर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में चेक करने के दौरान पता चला कि एक युवक कपड़ा, शर्ट, बेल्ट, टी शर्ट की चोरी करने लगे टैग को काट रहा है। स्टोर मैनेजर व कर्मचारियों ने युवक को पकड़ लिया। युवक का नाम राम गोपाल कश्यप हैं, जो पूर्व में भी माल का सामान चोरी करते हुए पकड़ा चुका है।