बढ़ती सड़क दुर्घटना के बाद भरर चौक पाटन में ब्रेकर बनाने की मांग, नगर के व्यापारी संघ ने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

बढ़ती सड़क दुर्घटना के बाद भरर चौक पाटन में ब्रेकर बनाने की मांग, नगर के व्यापारी संघ ने कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

पाटन। नगर पंचायत पाटन के भरर चौक में ट्रेफिक का दबाव काफी बढ़ गया है। गाड़ियों बहुत तेजी से चलती है। जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होने लगी है। बढ़ती सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए पाटन नगर व्यापारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पाटन के दो तीन जगह छोटे छोटे ब्रेकर बनाने की मांग की है। 

कलेक्टर को सौपे ज्ञापन में बताया गया है की नगर पंचायत पाटन के मुख्यमार्ग आत्मानंद चौक, भरर चौक, आजाद चौक में भीड़ भाड़ व दुपहिया चार पहिया वाहन सहित हाईवा अधिक रफतार से चलता है। पूर्व में कई बार लिखित सूचना दिया जा चुका है।। कई बार दुर्घटना हो चुका है ।।भरर चौक में 6 माह पूर्व एक खम्हरिया के व्यक्ति का दुर्घटना में मृत्यु हो चुका है। दो दिन पूर्व एक और दुर्घटना हुआ है। छोटे छोटे दुर्घटना आए दिन होता रहता है। इस पर अंकुश लगाने के लिए  आत्मानंद चौक, भरर चौक, आजाद चौक, में छोटा चार लाईन का गति अवरोधक बनवाना जरूरी हो गया है। ज्ञापन में बताया है की ।बस स्टैण्ड, तहसील कार्यालय पाटन का सड़क में बने मिडिल कट  को दुर्घटना न हो करके बंद किया गया है।। इस कारण से भरर चौक में वाहन का दबाव  बढ़ गई है।  बस, भार वाहन, बड़ा वाहन, दुपहिया वाहन का दबाव अधिक है। व्यापारी संघ के अध्यक्ष होरीलाल देवांगन ने मांग किया है की  जनहित में तत्काल उपरोक्त मांगो को पूरा करने की व्यपारी संघ पाटन एवं नागरीकगण मांग करे।