चुनाव को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट, चॉक चौबंद रहेगी सुरक्षा और कानून व्यवस्था, पाटन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक

चुनाव को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट, चॉक चौबंद रहेगी सुरक्षा और कानून व्यवस्था, पाटन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक

पाटन। लोक सभा चुनाव के लिए मतदान 7 मई को है। इसे लेकर पुलिस विभाग भी काफी चाल चौबंद व्यवस्था में लग गई है। जब से आचार संहिता लगी है तब से पुलिस द्वारा लगातार गस्त भी बढ़ा दी गई है। चुनाव कार्य में लगे पुलिस को विशेष रूप से जिला मुख्यालय में प्रशिक्षण भी दिया गया। इसी कड़ी में पाटन थाना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण वेदवर्त सिरमौर ने एसडीओपी पाटन आशीष बंछोर के साथ मिलकर थाना पाटन के स्टाफ एवं पाटन में ड्यूटी करने पहुंचे केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ एक बैठक किया। बैठक में चुनाव संबंधी विषय पर ज्यादा फोकस किया गया। इसके अलावा अभी तक चुनाव का शांतिपूर्वक संचालन के लिए की गई पुलिसिंग की भी समीक्षा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की शांति पूर्वक मतदान के लिए स्थानीय पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल जो आए है इनके साथ संयुक्त रूप से मिलकर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस फ्लैग मार्च निकालेगी। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सिरमौर ने निर्देश दिया की जो संदिग्ध दिखे उसे पूछताछ जरूर करे। वही मतदान के पहले ओर मतदान के दिन अलर्ट रहे। एसडीओपी आशीष बंछोर ने कहा की मतदान में सुरक्षा को लेकर  पुलिस की भुमिका के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पुलिस महकमा सहित केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी ओर जवान मौजूद रहे।