राजेन्द्र साहू ने लिए संत श्री जी का आर्शीवाद लिए

राजेन्द्र साहू ने लिए संत श्री जी का आर्शीवाद लिए

दुर्ग। छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी दुर्ग के पद्मनाभपुर में आयोजित श्री राम कथा में अपने श्रीमुख से कथा का वाचन करने आये संत श्री स्वामी जी से मिलकर आज दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने आर्शीवाद लिया, और संत श्री स्वामी जी का दुर्ग आगमन पर स्वागत किया, श्री राम कथा आयोजक समिति के सभी सदस्यों से मिलकर उन्हें इस धार्मिक आयोजन को आयोजित करने के लिए बधाई देते हुए आयोजन की सफलता की अग्रिम बधाई दी, राजेन्द्र साहू ने कथा में कहा कि छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी है दुर्ग जहाँ सदैव धर्म की गंगा बहते रहती है, पूरे जिले में लगातार धार्मिक आयोजन होते रहते है, श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में श्री राम कथा का आयोजन होना हम सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है, राजेन्द्र साहू ने संत श्री स्वामी जी के श्रीमुख से की जा रही श्री राम कथा सुनी और कथा विश्राम के पश्चात कथा स्थल में उपस्थित बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया, इस दौरान कथा स्थल पर प्रहलाद रुंगटा, मनोज शर्मा, श्रीकांत समर्थ, एवं सैकड़ो धर्मप्रेमी उपस्थित थे।