छत्तीसगढ़ के भिलाई में चौकी स्मृतिनगर के पुलिस ने तत्परता से लूट के आरोपियों को धरदबोचा गया
भिलाई। दिनांक 16/10/2024 को प्रार्थी प्रमोद साहू पिता शिव कुमार साहू उम्र 27 साल सा. मॉडल टाउन इंदिरा नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग द्वारा एक लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया जिसके अवलोकन पर मामला धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दिया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी निरीक्षक वंदिता पनिकर के नेतृत्व में विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी (1) प्रकाष धुर्वे पिता सुभाश धुर्वे उम्र 37 साल (2) पीन्दु नेताम पिता राजधानी नेताम उम्र 19 साल (3) नीलकंठ धुर्वे पिता स्व माखन लाल धुर्वे उम्र 26 साल साकिनान डेरा बस्ती फरीदनगर थाना सुपेला को तलब कर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर बताये दिनांक 16.10.2024 के 04.00 बजे लगभग हम लोग बैठकर शराच सेवन कर रहे थे उसी समय प्रार्थी आकर शौच कर जाने लगा उसी समय उससे समय पुछने के बहाने पास जाकर मारपीट कर एक एक्टीवा नं. शीजी 07 बीजेड 4640 रंग मेड ब्लैक, एक मोबाईल फोन रियलमी कंपनी का एवं चांदी का चैन सुट कर भाग गये थे आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आरोपी सदर को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया, आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल पर भेजा गया है। (1) प्रकाप धुर्वे पिता सुभाश धुर्वे उस 37 साल (2) पीन्दु नेताम पिता राजधानी नेताम उम्र 19 साल (3) नीलकंठ धुर्वे पिता स्व माखन लाल धुर्वे उका 26 साल साकिनान डेरा चस्ती फरीदनगर थाना
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरी. वंदिता पनिकर के नेतृत्व में प्र.आर. रामकृष्ण सिन्हा, हरीश सिह, मोह. अहफाज खान आर. तुषार कुमार, गोपाल लामा, सविन्दर सिह, संतोष सोनी गोविन्द साहू अनिकेत चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा।
क्र. थाना/चौकी चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला
1.
अपराध क्र.
अप. क्र०- 1104/2024
धारा
धारा- 115(2),309 (4),3(5) बीएनएस
नाम आरोपी
(1) प्रकाष धुर्वे पिता सुभाश धुर्वे उम्र 37 साल
(2) पीन्द्र नेताम पिता राजधानी नेताम उम्र 19
साल
(3) नीलकंठ धुर्वे पिता स्व माखन लाल मुर्वे उस 26 साल साकिनान डेरा बस्ती फरीदनगर थाना सुपेला