छत्तीसगढ़ से भिलाई के जामुल थाना इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी का बड़ा मामला सामने आया,कंपनी के भीतर से ही निकला चोर गिरोह, 10 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ से भिलाई के जामुल थाना इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी का बड़ा मामला सामने आया,कंपनी के भीतर से ही निकला चोर गिरोह, 10 गिरफ्तार

भिलाई।जामुल थाना इलाके में ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। स्थानीय पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अधिकांश कंपनी के कर्मचारी हैं। इस मामले की शिकायत ऑक्सीजन सिलेंडर का कारोबार करने वाले राकेश शर्मा ने दर्ज कराई थी, जिन्होंने बताया कि उनकी कंपनी से सिलेंडरों की लगातार चोरी हो रही है।  राकेश शर्मा, जो कि ऑक्सीजन सिलेंडर के व्यापार से जुड़े हैं, ने थाने में शिकायत की कि उनके प्लांट से सिलसिलेवार रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर गायब हो रहे हैं। उन्होंने संदेह जताया कि कंपनी के ही कुछ कर्मचारी इस घटना में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की।  शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपने मुखबिर नेटवर्क को सक्रिय किया और जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि सिलेंडर की चोरी में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि कंपनी के ही कर्मचारी, खासकर ड्राइवर शामिल हैं। पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया।  आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 103 चोरी किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए, जिनकी बाजार कीमत करीब 10 लाख 32 हजार रुपये बताई जा रही है। ये सिलेंडर रायपुर में औने-पौने दामों पर बेचे जा रहे थे। आरोपी 10 हजार के सिलेंडर को 200 में बेच दिया करते थे |पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि कंपनी के विभिन्न ड्राइवर मिलकर प्लांट से सिलेंडर चोरी करते थे और फिर उन्हें चोरी के माल के खरीदारों को बेच देते थे। पुलिस ने इन सिलेंडरों को खरीदने वाले पर भी कार्रवाई की है, जो रायपुर में इन सिलेंडरों को खरीदकर आगे बेचता था।पुलिस के अनुसार इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। राकेश शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है, और अब इस मामले में कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।