बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, जल्द होंगे जेल से रिहा

बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, जल्द होंगे जेल से रिहा

भिलाई। बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जमानत के आदेश जारी कर दिए हैं। अब जल्द ही वे रायपुर की जेल से रिहा होंगे। स्थानीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद, अनुमान है कि वे शुक्रवार शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं।  यह मामला 10 जून 2024 का है, जब बलौदाबाजार में सतनामी समाज ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान कलेक्टर और एसपी ऑफिस में आग लगा दी गई थी। इसी हिंसा के संबंध में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने भीड़ को उकसाया और आंदोलनकारियों का समर्थन किया। इस आधार पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था।सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जुड़े दस्तावेज अब बलौदाबाजार की अदालत में प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के अनुसार उनकी रिहाई का रास्ता साफ होगा।