अल्पसंख्यक विभाग के वैशालीनगर विधानसभा प्रभारी मारूफ आलम ने पार्टी के लिए की जीतोड़ मेहनत
भिलाई। दुर्ग अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजयसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देशानुसार एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी निजामुद्दीन राइन व सहप्रभारी आसिफ पाशा की सहमति से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 हेतु मारूफ आलम को वैशालीनगर विधानसभा का प्रभारी बनाया नियुक्त किया गया था। वैशालीनगर विधानसभा की जिम्मेदारी मिलने के बाद मारूफ आलम ने उनके साथियों ने कांगे्रस पार्टी के लिए बैठकें व चुनाव प्रचार करते हुए जीतोड़ मेहनत की है। मारूफ आलम ने कलमवीर न्यूज को बताया कि वैशालीनगर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चन्द्राकर की जीत सुनिश्चित है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने वाली है।