सुपेला थाना पुलिस ने पड़ोसी के घर में घुसे बछड़े को बेरहमी से मारने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने पड़ोसी के घर में घुसे बछड़े को बेरहमी से मारने वाले आरोपी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि यह बेजुबान बछड़ा गलती से पड़ोस के घर में चला गया था, जिसे भगाने के लिए पहले उस पर पत्थर फेंका गया। इसके बाद, आरोपी ने एक्सल ब्लेड के टुकड़े से उसका गला काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 325 बीएनएस और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के अनुसार, शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार (24), पुत्र मिठाई लाल रामे, वार्ड 9, भारत माता चौक, कृष्णा नगर सुपेला का निवासी है और अपने घर में गाय-बछड़े का पालन करता है। 25 फरवरी 2025 को शाम 5:20 बजे, उसका बछड़ा गलती से पड़ोसी सेतु टंडन (28), पुत्र शिव टंडन, के घर में चला गया। इसे भगाने के प्रयास में सेतु ने पहले पत्थर से हमला किया, जिससे बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया। उसने बताया कि पहले पत्थर से बछड़े के सिर पर वार किया, फिर घर में रखे लोहे काटने वाले एक्सल ब्लेड के टुकड़े से उसका गला रेत दिया। बछड़े की मौत के बाद, उसने उसके शव को एक पुरानी प्लास्टिक की बोरी में भरा और साइकिल से ले जाकर गांधी मोहल्ला के कोसा नगर नाले में फेंक दिया। इसके अलावा, हत्या में इस्तेमाल पत्थर और एक्सल ब्लेड के टुकड़े को भी नाले में फेंक दिया। सुपेला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सेतु टंडन को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक राजेश मिश्रा, उपनिरीक्षक मनीष वाजपेयी, सहायक उपनिरीक्षक मोतीलाल खुरसे, राजेश सिंह, तथा आरक्षक दुर्गेश सिंह और सुर्या का विशेष योगदान रहा।