एचडीएफसी बैंक सुपेला के सामने  देर रात घर जा रहे व्यक्ति से प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

एचडीएफसी बैंक सुपेला के सामने  देर रात घर जा रहे व्यक्ति से प्राणघातक हमला करने  वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। प्रार्थी हिमांशु सिंह निवासी सेक्टर-4 भिलाई द्वारा दिनांक 20.06.2024 की रात्रि करीबन 12.25 बजे थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने मित्र शिवशंकर को एचडीएफसी बैंक सुपेला के सामने हितेश एवं उनके 02 अन्य साथियो के द्वारा ताबड़तोड़ लात घुसे से मारपीट कर रहे थे। हितेश द्वारा अपने हाथ में रखे राडनुमा चीज से शिवशंकर की हत्या करने के नियत से सिर एवं हाथ पैर में ताबड़तोड़ वार किया जिससे शिवशंकर मौके पर गिर गया। प्रार्थी द्वारा मौके पर जाने से तीनो वहां से फरार हो गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला द्वारा गुण्डागर्दी करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  (शहर भिलाई)  सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक  भिलाई नगर  सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी हितेश कुमार वर्मा, रूपेश कुमार मानिकपुरी एवं खोमेश दास जंघेल को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियांे से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया।  आरोपियों को आज दिनांक 21.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

  इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा,     सउनि राजेश सिंह, सूर्य प्रताप सिंह एवं विकास तिवारी का विशेष योगदान रहा।

अपराध क्रमांक 
705/2024 
धारा - 307, 34 भादवि,     
आरोपी - (1) हितेश कुमार वर्मा पिता अंजोरी लाल वर्मा उम्र 23 साल निवासी ग्राम डोड़की धमधा,
(2) रूपेश कुमार मानिकपुरी पिता परमेश्वर मानिकपुरी उम्र 20 साल निवासी ग्राम बठेना थाना पाटन,
(3) खोमेश दास जंघेल पिता योगेश्वर दास जंघेल उम्र 22 साल निवासी अश्वनी नगर जेवरा सिरसा जिला-दुर्ग।