आरोपी अमित जोश को भिलाई नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकु बरामद
दुर्ग।लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्येनजर क्षेत्र में परिशांति कायम रखने एवं क्षेत्र के बदमाशो के अवैध गतिविधियों को सतत निगरानी में रखकर उसके अवैध क्रियाकलापो के विरुद्ध कार्यवाही करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे.) द्वारा निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर (रापुसे.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) सुश्री ऋचा मिश्रा (रापुसे.) एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध हेम प्रकाश नायक (रापुसे.) नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी (रापुसे.) के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय (प्रभारी एसीसीयु.) निरीक्षक राजकुमार लहरे के नेतृत्व मे थाना भिलाई नगर पुलिस एवं एसीसीयु. की टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही किया गया है।
दिनांक 03.05.2024 को प्रार्थिया गरिमा साहू पिता नंदलाल साहू उम्र 27 साल साकिन सुर्या माल के पास जुनवानी थाना सुपेला द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि, दिनांक 30.04.2024 को सुबह करीबन 07.00 बजे आरोपी अमित जोश के द्वारा मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुये प्रार्थिया के घर अंदर जबरन घुसकर प्रार्थिया को धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर हांथ मुक्का एवं लात से मारपीट किया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर मे अपराध क्र. 204/2024 घारा 452, 294, 506, 323 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण के आरोपी को पतासजी कर हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया जो घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकु को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।