भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र स्थित शकुंतला अपार्टमेंट में चौथे फ्लोर से लिफ्ट अचानक गिरकर पार्किंग में जा गिरी, चार लोग घायल, दो की हालत गंभीर

भिलाई। भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र स्थित शकुंतला अपार्टमेंट में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें चौथे फ्लोर से लिफ्ट अचानक गिरकर पार्किंग में जा गिरी। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज शंकराचार्य हॉस्पिटल में चल रहा है।मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शकुंतला अपार्टमेंट का निर्माण 2014 में जमीन की मालिक शकुंतला ढहाते और बिल्डर वकील अहमद द्वारा शुरू किया गया था। वर्तमान स्थिति में भी कई फ्लैट्स का हैंडओवर नहीं किया गया है। अपार्टमेंट के निवासियों के अनुसार, जिन लोगों ने फ्लैट खरीदे हैं, उन्होंने स्वयं दो लिफ्ट्स का प्रबंध किया है, जबकि बिल्डर द्वारा इंस्टॉल की गई लिफ्ट 2017 में लगाई गई थी। आज वही लिफ्ट अचानक गिर गई।हादसे के वक्त चौथे फ्लोर पर रहने वाले शिव चौधरी के घर मेहमान आए हुए थे। मेहमानों और बच्चों सहित कुल चार लोग लिफ्ट में सवार थे। लिफ्ट अचानक नीचे गिरने से सभी घायल हो गए। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।यह हादसा बिल्डिंग की गुणवत्ता और सुरक्षा मापदंडों पर कई सवाल खड़े करता है। आखिर किस आधार पर ऐसे अपार्टमेंट्स को परमिशन दे जा रही है, जहां सुरक्षा और गुणवत्ता के मानकों की अनदेखी की जा रही है, यह एक गंभीर चिंता का विषय है।