छावनी थाना क्षेत्र में बीएलओ के साथ की गई दुर्व्यवहार करने वाले जितेंद्र यादव के ऊपर की गई कार्यवाही भेजा गया जेल 

छावनी थाना क्षेत्र में बीएलओ के साथ की गई दुर्व्यवहार करने वाले जितेंद्र यादव के ऊपर की गई कार्यवाही भेजा गया जेल 

              

भिलाई। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना छावनी क्षेत्र मे बीएलओ के साथ की गई दुर्व्यवहार के संबंध मे विडियो वायरल हुआ था जिस संबंध में BLO द्वारा शिकायत आवेदन दिया गया  । जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा संज्ञान मे लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना छावनी के द्वारा आरोपी जितेन्द्र यादव को तत्काल पकड़ा गया . उक्त व्यक्ति द्वारा अपना पता वीडियो में गलत बताया गया था  .जो सुपेला का रहने वाला था  । आरोपी जितेन्द्र यादव पिता कमल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी शीतला तालाब रावण भांठा वकील खान के मकान सुपेला भिलाई को पकड कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।