ट्रक से चावल चोरी करने वाले चार आरोपियो को राजनांदगांव कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया

ट्रक से चावल चोरी करने वाले चार आरोपियो को  राजनांदगांव कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया

राजनांदगांव। ट्रक से चावल चोरी करने वाले चार आरोपियो को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी ट्रक ड्राइवर ही निगरानी कर चोरी की घटना को देता था अंजाम। आरोपियो के कब्जे से 1 कट्टा चावल वजन 50 किवटल 50 कि.ग्रा. कीमती 2,02,000 रुपये व एक मोटरसाहकिल और एक रिक्शा को जप्त किया गया है।

आरोपीः- उमेश साहू पिता डेरहाराम साहू उम्र 30 साल साकिन शीतला मंदिर चमरी पारा लखोली थाना कोतवाली जिला। राजनांदगाव (छ0ग0), (2) भारत चौहान पिता स्व0 कल्याण चौहान उम्र 3 साल साकिन मुरुम खदान संतोषी नगर लखोली थाना। कोतवाली जिला राजनांदगाव (छ0ग0) (3) उमेश विश्वकर्मा पिता परमानंद विश्वकर्मा उम्र 23 साल साकिन बैगापारा लखोली नंदू। सेलुन के पास्र राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगाव (छ0०ग0), (4) ईश्वर साहू पिता स्व० हैदू साहू उम्र 30 साल साकिन