आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामला : 3 पुलिसकर्मियों के साथ एक महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार

आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामला : 3 पुलिसकर्मियों के साथ एक महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में हुए पुलिस आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में पुलिस ने एक और कार्रवाई की है, जिसमें पुलिस आरक्षक भर्ती में अनुचित तरीके से इवेंट में नंबर बढ़ाने के लिए 3 पुलिसकर्मी और इवेंट में नंबर बढ़ाने बोलने वाली एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में पुलिस (Poilce) द्वारा अभी तक कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. बता दें कि राजनांदगांव जिले में शहर के आठवीं बटालियन में 16 नवंबर से पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसके बाद से लगातार आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत होती रही, वहीं पूरे मामले में लालबाग थाना पुलिस में गड़बड़ी के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया था और इस मामले की जांच की जा रही थी।वहीं राज्य शासन ने इस पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है. लगातार इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है. पहले  7 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जिसमें 4 पुलिसकर्मी, 2 तकनीशियन और एक महिला अभ्यर्थी शामिल है. वहीं अब पुलिस ने फिर इस पूरे मामले विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग मैसेज और गवाहों के बयान के आधार पर तीन पुलिस कर्मियों और एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन पुलिस कर्मियों में आरक्षक विकास सिंह राजपूत, आरक्षक कार्तिक देशलहरे और आरक्षक सुंदरलाल नेताम शामिल है. इसके साथ ही आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में अनुचित तरीके से इवेंट में नंबर बढ़ाने बोलने वाली महिला अभ्यर्थी नेहा चंद्रवंशी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. इस पूरे मामले में अब तक कुल 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और पूरे मामले की जांच अभी भी पुलिस द्वारा की जा रही है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (SP) मोहित गर्ग ने बताया कि आरक्षक भर्ती घोटाले से संबंधित जो गड़बड़ियां सामने आईं थीं उसमें जांच के बाद चार और लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है, जिसमें तीन पुलिस कर्मी हैं, वही नेहा चंद्रवंशी जो कवर्धा की रहने वाली है अभ्यर्थी हैं, उनके अंक दो अलग-अलग इवेंट में गलत तरीके से बढ़ाए गए थे. पूर्व में सात लोगों की गिरफ्तारी हुई थी अब कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जांच जारी है।लगातार पुलिस आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में जांच चल रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जा रही है. आने वाले समय में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं पुलिस पूरे मामले की अभी भी जांच कर रही है।