आंख फोड़वा कांड भुला नहीं है राजनांदगांव -मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
राजनांदगांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया ।उन्होंने कहा कि भाजपा नेता और केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को केवल बदनाम करने का काम कर रही है ताकि किसी भी तरीके से सत्ता हासिल कर सके और छत्तीसगढ़ के जितने भी खदान हैं, नगरनार के प्लाट है वह सब को अडानी को बेच सके ।उन्होंने भाजपा नेताओं पर कई आरोप लगाते हुए सवाल दागे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सवाल उठता है कि छत्तीसगढ़ हमारा है या अडानी का है? अगर हमारा है तो यहां के खदानों और संसाधन भी हमारे होने चाहिए ।उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि आप तय करने की आप छत्तीसगढ़ को बचाने वाले के साथ है या बेचने वाले के साथ है ।भाजपा ने मान ली है हार ।मुख्यमंत्री ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने 15 साल सरकार चलाया लेकिन अपने वादों को पूरा नहीं किया। इसलिए कोई भी घोषणा पत्र अब तक जारी नहीं कर पाए हैं क्योंकि उन्होंने पहले ही हार मान ली है ।मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेता आते हैं और भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाने की बात करते हैं तो फिर नान घोटाला, चीट फंड घोटाला समेत कई घोटाला करने वाले डॉक्टर रमन सिंह को उल्टा क्यों नहीं लटकते हैं ?डॉ रमन सिंह और उनके बेटे ने छत्तीसगढ़ को लूटा चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनांदगांव में ही डॉक्टर रमन सिंह उनके बेटे परिवार के लोगों ने फर्जी चिटफंड कंपनियों को खोला था और छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम किया था। उन्होंने कहा कि डॉक्टर रमन सिंह और उनके परिवार ने पूरे 15 साल छत्तीसगढ़ को लूटा है । आंखफोडवा कांड राजनांदगांव भुला नहीं है। मुख्यमंत्री ने सभा में अंखफोडवा कांड का जिक्र करते हुए भाजपा के पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि यही वह राजनांदगांव है जहां आंख फोड़वा कांड हुआ बालोद में भी हुआ।