तनिष्क ज्वेलरी शो रूम के छत में लगे AC केबल, बिजली तार चुराने वाले 3 नाबालिग सहित 5 गिरफ्तार
दुर्ग। थाना मोहन नगर पुलिस ने संतरा बाडी स्थित तनिष्क ज्वेलरी शो रूम के छत में लगे 14 नग एसी के केबल, कापर पाईपिंग एवं बिजली के तार चोरी करने वाले 3 विधि से संघर्षरत बालक सहित चोरी का माल खरीदने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380, 413, 34 के तहत कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में चोरी नकबजनी के बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में लगातार त्वरित कार्यवाही कर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 27.10.2023 को प्रार्थी प्रहलाद सिंह तोमर पिता अनुरूद्ध सिंह तोमर उम्र 42 साल साकिन संतरावाडी शिव मंदिर के पास दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ.ग. का थाना हाजिर आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि तनिष्क ज्वैलरी शो रूम संतरावाडी दुर्ग मे स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत हूँ दिनांक 19.10.2023 को प्रतिदिन की तरह रात्री 09.00 बजे शो रूम बंद कर अपने अपने घर चले गये । दिनांक 20.10.2023 को सुबह 10.30 बजे शो रूम आने पर पता चला कि शो रूम में लगे सभी 14 नग एसी कार्य नही कर रहे हैं बंद है तब मैं छत में जाकर देखा तो सभी 14 नग एसी का एसी केबल, कापर पाईपिंग एवं बिजली के तार कटे हुये मिले। सभी 14 नग एसी का एसी केबल, कापर पाइपिंग एवं बिजली के तार कुल जुमला कीमती करीबन 20,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 19.10.2023 के रात्री 09. 00 से दिनांक 20.10 2023 के सुबह 10.30 बजे के मध्य चोरी कर ले गया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 451/2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान दिनांक 29.10.2023 को मुखबीर सूचना पर संदेही अपचारी बालको के मिलने पर धारा 41 (ए) जा. फी. का नोटिस तामिल कर थाना उपस्थित आने पर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय सदर को जुर्ग करना स्वीकार किये। प्रकरण के आरोपी चोरी का माल खरीददार एवं विधी से संघर्षरत बालको का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध किया गया जो अपने मेमो कथन में बताये कि दिनांक घटना समय सदर को दरम्यानी रात्रि को तनिष्क ज्वेलर्स के बगल में निर्माणाधीन मकान के सीढ़ी से उपर चढ़कर दीवाल फांद कर तनिष्क ज्वेर्ल्स के शो रूम के छत में प्रवेश कर चारों मिलकर उपर में लगे 14 नग ए.सी. के कॉपर पाईप, ए.सी. केबल बिजली तार को चोरी कर ले जाकर खेत में दूर जला कर साथ लेकर माल को देवानंद सोनी निवासी गया नगर के पास ले जाकर ए.सी. का पाईप को बेचकर प्राप्त नगदी रकम को खा पीकर खर्च करना बताये एवं शेष बचे चोरी के मशरूका को अपने-अपने घर में छुपाकर रखना बताये। आरोपी एवं विधि से संघर्षरत चालको के निशानदेही पर मशरूका जप्त किया गया एवं आरोपी चोरी का माल खरीददार देवानंद सोनी से कुल 4.700 ग्राम ए.सी. का पाईप एवं कॉपर बिजली तार को जन्त किया गया। जुमला वजनी 7.100 किलोग्राम कुल जुमला कीमती करीबन 7,275 रूपये की मशरूका जप्त की गई हैं। प्रकरण के आरोपी 1. राज साहू पिता उत्तम साहू उर्फ गोलू उम्र 20 साल साकिन बाम्बे आवास उरला ब्लाक नंबर 67 तीसरी मंजील दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ0ग0 2. देवानंद सोनी पिता कन्हैया लाल सोनी उम्र 60 साल साकिन गया नगर वार्ड नंबर 03 गली नंबर 03 मकान नंबर 05 दुर्ग, थाना सिटी
कोतवाली दुर्ग जिला दुर्ग छ0ग0 एवं विधी से संघर्षरत 03 चालको के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव थाना प्रभारी मोहन नगर सहायक उप निरीक्षक प्रमोद सिंह, आरक्षक क्रांति शर्मा एवं अभिषेक यादव की सराहनीय भूमि का रही।
गिरफ्तार आरोपीगण
1. राज साहू पिता उत्तम साहू उर्फ गोलू उम्र 20 साल निवासी बाम्बे आवास उरला ब्लाक नंबर 67 तीसरी मंजील दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग
2. देवानंद सोनी पिता कन्हैया लाल सोनी उम्र 60 साल निवासी गया नगर वार्ड नंबर 03 गली नंबर 03 मकान नंबर 05 दुर्ग
3. 3 नाबालिक बालक