बिलासपुर जिले में एसपी ने सरकंडा थाने में पदस्थ कांस्टेबल नीलकमल सिंह राजपूत को बर्खास्त कर दिया
बिलासपुर। बिलासपुर जिले में एसपी ने सरकंडा थाने में पदस्थ कांस्टेबल नीलकमल सिंह राजपूत को बर्खास्त कर दिया है। बीते दिनों मोपका में कार से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी। जिसमें कांस्टेबल की वर्दी, बैंक पास बुक, चेक और परिचय पत्र मिला। एक महीने में आपराधिक संलिप्तता के चलते पुलिस सेवा से बर्खास्त होने वाला यह दूसरा आरक्षक है।दरअसल, पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी ने मोपका चौक पर एक कार में भारी मात्रा में अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा था। इस मामले में आरोपी नवीन बोले उर्फ भज्जी और बलराम यादव के कब्जे से 5 बोरियों में 480 पाव देशी मदिरा कुल 86.400 लीटर अवैध शराब और परिवहन में इस्तेमाल कार जब्त किया था।इसके बाद पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरक्षक नीलकमल राजपूत की आपराधिक संलिप्तता पर उसे तत्काल निलंबित कर नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा को जांच के निर्देश दिए। अब सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।