पिस्टल से फायर कर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार पति-पत्नि के विवाद पर आरोपी का ससुर हुआ गोली का शिकार
भिलाई।दिनांक 25.04.2024 के शाम 07.00 बजे करीबन सूचना मिली कि शासकीय अस्पताल सुपेला में एक व्यक्ति को उपचार के लिए लाये है जिनके चेहरे पर गोली मारकर चोट पहुंचाया है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल शासकीय अस्पताल सुपेला पहुंची जहां ज्ञात हुआ कि मुर्तजरर ओमप्रकाश को स्पर्श अस्पताल सुपेला रिफर किया गया है। तत्पश्चात स्पर्श अस्पताल पहुंचकर मुर्तजरर का मरणासन्न कथन लिया गया जो बताये कि मुर्तजरर दामाद चन्द्रभूषण सिंह शराब पीने का आदि है। जो अपनी पत्नि से आये दिन लड़ाई झगड़ा करता है। मुर्तजरर की बेटी घर आयी थी जिसे लेने के लिए आरोपी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा अपने साथी रोशन निषाद् के साथ मिलकर हत्या करने का प्लान बनाकर मुर्तजरर को पिस्टल जैसी किसी चीज से चेहरे के पास फायर कर दिया और चन्द्रभूषण सिंह एवं उनका दोस्त मौके से फरार हो गया है। मुर्तजरर के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक, दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस आरोपी की पता तलाश में लग गई। आरोपी रोशन निषाद् को घटना दिनांक 26.04.2024 को ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया था। आरोपी चन्द्रभूषण सिंह घटना घटित कर पिस्टल लेकर फरार हो गया था, जिसका लगातार पता तलाश किया जा रहा था। मुखबीर द्वारा सूचना मिला की आरोपी चन्द्रभूषण सिंह ग्राम मुरमुंदा स्थित फार्म हाउस में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी से पुछताछ करने पर अपने ससुर को पिस्टल से गोली मारना स्वीकर किया तथा पिस्टल को प्रियदर्शिनी परिसर सुपेला रेल्वे लाईन के पास छुपाया था जिसे बरामद कराया। आरोपी को आज दिनांक 04.05.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्र, सउनि नीलकुसुम भदौरिया, प्र.आर. पंकज चौबे, आर. विकास तिवारी, जुनैद सिद्धीकी का विशेष योगदान रहा।
थाना सुपेला
अप.क.- 492/2024, धारा 307, 34 भादवि, 25-27 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तार आरोपी -
चन्द्रभूषण सिंह पिता गजेन्द्र सिंह उम्म्र 33 साल निवासी पांच रास्ता आनंद चौक सुपेला जिला दुर्ग छ.ग.
जप्त सामग्री -
01 नग पिस्टल, 03 नग जिन्दा कारतूस, 01 नग खाली खोखा