दंतेवाड़ा जिले के एक गांव में जादू-टोने के शक में पूर्व सरपंच की हत्या कर दी
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के एक गांव में जादू-टोने के शक में पूर्व सरपंच की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने मिलकर धारदार हथियार से वार कर पूर्व सरपंच को मार डाला है। फिलहाल पुलिस शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, हरोली गांव के रहने वाले नंदा की हत्या हुई है। ये इसी गांव का रहने वाला था। एक दिन पहले ये पास के ही एक गांव से रात के समय लौट रहा था। इसी बीच इस इलाके के कुछ लोगों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में इसे घेर लिया, फिर धारदार हथियार से वार कर इसे मार डाला। शव को वहीं छोड़कर भाग निकले।