हुडको कालीबाड़ी में चौथी बार चोरों ने बोला धाबा, CCTV तोड़ने से पहले चोर कैमरे में हो गया कैद

हुडको कालीबाड़ी में चौथी बार चोरों ने बोला धाबा, CCTV तोड़ने से पहले चोर कैमरे में हो गया कैद

भिलाई। हुडको कालीबाड़ी में चौथी बार चोरी का प्रयास किया गया है। बीती रात्रि अज्ञात चोर ने सब्बल से चैनल गेट को तोड़ते हुए मंदिर के अंदर प्रवेश किया। मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया गया लेकिन उसके पहले ही चोर का चेहरा उसमें कैद हो गया था। सब्बल से दानपेटी को  तोडऩे का जीतोड़ प्रयास किया गया लेकिन चोर सफल नहीं हो सका।
हुडको कालीबाड़ी के बबलू विश्वास ने बताया कि उन्हें शनिवार की सुबह सूचना मिली की मंदिर में चोरी का फिर प्रयास किया गया है। काली मंदिर चोरी की यह चौथी वारदात है। कोतवाली पुलिस अब तक एक भी चोर को पकडऩे में सफलता नहीं पाई है।