ASI को देखकर 3 बार छिपा, 1000 से अधिक कैमरे खंगाले तब मिला क्लू
भिलाई चरोदा से 20 दिनों से लापता 12 साल के बालक को पुलिस ने ढूंढकर परिवार के सुपुर्द कर दिया है। मामले में एसपी जितेंद्र शुक्ला की सक्रियता और एसीसीयू (ACCU) की टीम की मेहनत के चलते गुम हुआ बालक परिवार को वापस मिल पाया है। पुलिस जब बालक से मिली तो उनसे बोला कि आप लोग मुझे टीवी में ढूंढ रहे थे, मैंने 3 बार देखा।