अवैध शराब बिक्री करने वाले का पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता,आरोपी के कब्जे से 300 पौव्वा देशी प्लेन मदिरा, एक स्कुटी एवं एक नग मोबाईल बरामद
दुर्ग ।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसीक्रम में दिनांक 21.12.2024 को रात्रि टाउन पेट्रोलिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अपनी स्कुटी क्र0-सीजी-07 सी.ई 3363 से आ रहा था जिसे रोककर चेक किया गया जो स्कुटी में पीले रंग की बोरी में 300 पौव्वा देशी प्लेन मदिरा रखा था जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम हेमंत कुमार साहू पिता स्व0 अशोक कुमार साहू उम्र 28 वर्ष साकिन अर्जुन नगर रीता देवी का किराये का मकान वैशाली नगर का निवासी होना बताया तथा शराब को बिक्री करने हेतु रखना बताया। आरोपी द्वारा अपनी स्कुटी में रखे 300 पौव्वा देशी मदिरा किमती 27000/- रूप्ये, बिक्री रकम 4000/- रूप्ये, एक स्कुटी क्र0-सीजी-07 सी.ई 3363 किमती 60000/- रूप्ये एवं एक नग ओप्पो कम्पनी का मोबाईल किमती 2000/- रूप्ये कुल जुमला किमती 93000/- को समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-264/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी हेमंत कुमार साहू पिता स्व0 अशोक कुमार साहू उम्र 28 वर्ष साकिन अर्जुन नगर रीता देवी का किराये का मकान वैशाली नगर को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
क्र0 अप0क्र0/धारा नाम आरेपी
01 264/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट हेमंत कुमार साहू पिता स्व0 अशोक कुमार साहू उम्र 28 वर्ष साकिन अर्जुन नगर रीता देवी का किराये का मकान वैशाली नगर