राम मंदिर उद्घाटन को ऐतिहासिक बनाने निकलेगी विशाल वाहन रैली
भिलाई. छत्तीसगढ़ बजरंग दल जिला दुर्ग की बैठक सुपेला घड़ी चैक हनुमान मंदिर में हुई. यह बैठक अयोध्या में भव्य राम मंदिर उद्धाटन ऐतिहासिक तिथि 22 जनवरी 2024 को धूमधाम से यादगार मनाने विभाग संयोजक रवि निगम के नेतृत्व में हुई.
रवि निगम ने बताया कि जब 14 वर्ष के वनवास के बाद प्रभु सियाराम अयोध्या लौटे थे, तब संपूर्ण देश में दीपावली मनाई गई थी. गांव गांव शहर शहर सजी हुई थी. ठीक उसी प्रकार प्रभु सियाराम 500 वर्षों के बाद पुनः पधार रहे हैं. इस बार भी पूरे देश में दीपावली की तरह ही उत्साह मनाया जाएगा. इस उत्साह में छ.ग. बजरंग दल द्वारा सुपेला घड़ी चैक हनुमान मंदिर से विशाल वाहन रैली निकालकर संपूर्ण दुर्ग - भिलाई में भ्रमण किया जाएगा. 21 हजार नग लड्डू वितरण किया करने के साथ ही लगभग सभी मंदिरों में भव्य महाआरती की जाएगी.
बैठक में मुख्य रूप से विभाग संयोजक रवि निगम, जिला उपाध्यक्ष कमल साव, सह मंत्री रीतिक सोनी, जिला सहसंयोजक अजय सेन , जिला सुरक्षा प्रमुख अनिल बेहरा , जिला सत्संग प्रमुख इंद्रजीत महाराज, करण सोनी , कौशल यादव, नंदन ओझा, विक्रम ध्रुव, डोमन साहू, टोमन वर्मा, अजय चैरसिया, नकुल जंघेल, अनिल सोनकर, ज्ञानचंद, मुरली सारथी, मनीष वर्मा, विक्रम, आनंद तिवारी सुभाष, शिव सोनी, अनिल साहनी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।