उधारी रकम वापस मांगने पर आरोपी ने नहीं दूंगा कहते हुए थर्माकोल कटर से किया युवक पर प्राणघातक हमला ,आरोपी गिरफ्तार

उधारी रकम  वापस मांगने पर आरोपी ने नहीं दूंगा कहते हुए थर्माकोल कटर से किया  युवक पर प्राणघातक हमला ,आरोपी  गिरफ्तार

भिलाई।दिनांक 25.04.2025 की संध्या लगभग 07.00 बजे प्रार्थी दिलीप जाधव व्दारा आरोपी कृष्णा गायकवाड से पूर्व में दिए गए उधारी रकम को मांगने पर कृष्णा गायकवाड व्दारा नहीं दूंगा कहकर प्रार्थी से गाली-गलौज कर हत्या करने की नियत से थर्माकोल काटने के धारदार कटर से प्रार्थी के गले, सिर एवं हाथ में संघातिक वार किया गया, प्रार्थी को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर थाना सुपेला में आरोपी कृष्णा गायकवाड के विरूद्ध अप.क.- 462/2025, धारा 109 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना सुपेला की टीम व्दारा तत्काल आरोपी कृष्णा गायकवाड की पतासाजी कर घेराबंदी कर पकड़ा जाकर, विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय पेश कर केन्द्रीय जेल दुर्ग में दाखिल कराया गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश तिवारी एवं अमर गंगेले की भूमिका उल्लेखनीय रही।

आरोपी -

कृष्णा गायकवाड पिता हरिशचन्द गायकवाड 24 वर्ष कृष्णा नगर, राजीव किराना स्टोर्स के पास, सुपेला।