दुर्ग पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा विडियो,इंस्टाग्राम से लीक हुई मर्डर की प्लानिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग। कुख्यात आरोपी का एनकाउंटर करने के बाद दुर्ग पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी अपने नाम कर ली है। पुलिस ने हत्या की वारदात होने से पहले ही आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि दो दिन पहले दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला के पास एक विडियो पहुंचा था। इस वीडियो में तीन चार आरोपी मनीष दास मानिकपुरी, संदीप शर्मा, बॉबी सिंह और एक अन्य इंस्टा ग्राम में लाइव बात कर रहे थे। वीडियो आरोपी भिलाई पावर हाउस में रहने वाले एक युवक की मर्डर की प्लानिंग बना रहे थे। आरोपी भिलाई के दो लड़कों से बता रहा है कि उस लड़के ने संदीप शर्मा को धोखा दिया है। उसकी पत्नी को अपनी पत्नी बनाकर रखा है। वो लोग छठ के दिन भिलाई पावर हाउस पहुंच रहे हैं और छठ पूजा से पहले ही उसको निपटा देना है। इस वीडियो को देखते हु दुर्ग एसपी ने तुरंत छावनी सीएसपी और टीआई को अलर्ट किया। छावनी पुलिस ने अमलेश्वर पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद सबसे पहले खुर्सीपार शिवाजी नगर चंद्रमा चौक में रहने वाले बॉबी सिंह पिता मनजीत सिंह (24 साल) को गिरफ्तार किया।