उन्नति महिला सहकारी साख समिति मर्यादित सुपेला में 75 वा गणतंत्रता दिवस पर लहराया तिरंगा
भिलाई नगर । भारत देश के संविधान दिवस 26 जनवरी 24 को उन्नति महिला सहकारी साख समिति मर्यादित भिलाई दुर्ग के प्रधान कार्यालय सुपेला पोस्ट आफिस के सामने गणतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर देश के सपूतो के तैलीय चित्र पर पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया , संविधान दिवस पर चर्चा किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से साख समिति के महा प्रबंधक इस्माईल खान ने राष्ट्रीय तिरंगा लहराने के बाद 26 जनवरी के महत्व पर विस्तार से जानकारी रखी । तत्पश्चात बच्चों ने कार्यक्रम किया । उन्नति महिला सहकारी साख समिति के अध्यक्षा श्रीमती कौसर खान ने सदस्यो को सहकारी साख समिति में उद्देश्यों की जानकारी दी, प्रबंधक श्रीमती रत्ना चक्रवर्ती ने साख समिति की लाभ के संबंध में जानकारी दिया ।
गणतंत्रता दिवस के अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ श्रीमती मीनाक्षी दुबे, संचालक मंडल सदस्य सिम्मी शर्मा,पूर्णिमा जंघेल,रेहाना बेगम,अवध विश्वकर्मा,प्रतिमा पारधी,सदस्य लालमती देवी, राजेश विश्वकर्मा, यमेंद्र निषाद, रीना ऊके,धरमबती निषाद सहित साख समिति के सदस्य एवम नागरिक गण उपस्थित हुए ।