संभावित पीलिया, डायरिया प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे-भिलाई निगम आयुक्त

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन-4 शिवाजी नगर खुर्सीपार अंतर्गत वार्ड क्रं. 42 गौतम नगर में पीलिया, डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे एवं विभागीय अधिकारियों को लेकर वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां जाकर वार्ड के नागरिको से पेयजल आपूर्ति की जानकारी प्राप्त किये। विभिन्न जगहो से पानी का सेम्पल लिया गया है, जिसको परीक्षण के लिए संबंधित विभाग में भेजा गया है। स्थानीय निवासियो एवं निगम कर्मचारियो से जानकारी प्राप्त हुई कि प्रभावित परिवारों द्वारा पुराने बोर के पानी का उपयोग किया जा रहा है। जिसको बंद करवाया गया, निगम के फिल्टर प्लांट से फिल्टर युक्त पानी की सप्लाई लाईन वहां बिछी हुई है, उसी से पानी लेने कहा गया। जिस क्षेत्र में वाटर लेवल कम है, वहां पर टेंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान यह भी पता चला कि बहुत से लोग सप्लाई वाटर में अवैघ तरीके से जमीन में गढढा करके पाईप लाईन में छेद करके स्वयं कनेक्शन जोड़ लिये है। जिसमें से पानी लीकेज हो रहा है, उसमे मोटर भी लगा लिये है। पानी का मोटर तेजी से पानी खींचने के कारण दुषित पानी भी खींच लेता है। सभी धरो में क्लोरिन का टेबलेट बांटा गया। यह देखकर आशचर्य हुआ कि निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी क्लोरिन टेबलेट बांटते है, लोग उसका उपयोग न करके उसको फेंक देते है। वहीं दुसरे तरफ ज्यादातर घरो में सप्लाई पाईप लाईन में अवैध रूप से मोटर लगाकर पानी खींचा जा रहा है। इससे ऊचांई वाले जगहो पर पानी का दबाव कम हो जाता है। दुसरे तरफ लोग अमृत मिशन के पानी को नालियो में गिरा रहे है, सड़क व गाड़ी धो रहे है, पानी बर्बाद कर रहे है। वहीं की 70 वर्षीय महिला दुलारी बाई ने बताया हम यहां 27 साल से है, पहले पानी के लिए मारा-मारी होता था, झगड़ा होता था, अब पानी मिलने पर लोग उसकी किमत नहीं समझ रहे है, हम सर पर रखकर पानी लाते थे। अब पानी मिलने पर लोग बर्बाद कर रहे है। निगम को पैसा भी नहीं पटाते है।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने वार्ड क्रं. 42 गौतम नगर के नागरिको से निवेदन किया है, कि पानी को उबालकर पीये, साफ-सफाई रखें। जैसे ही त्वचा और आंखो में पीलापन, मूल का रंग गहरा हो, थकान और कमजोरी महसूस होना, उल्टी एवं पेट दर्द होना, बुखार होना, भूख न लगना आदि के लक्षण दिखे तो नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर ईलाज करवाये। डाक्टर से परामर्श लेकर के ही दवा खायें, बाहर के खाने से बचें।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा, सहायक अभियंता प्रिया करसे, उपअभियंता चंदन निर्मलकर, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू, जनसम्पर्क अधिकारी अजय शुक्ला, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी आदि उपस्थित रहे।