22 जुलाई को भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी का भारत माता चौक नेहरू नगर में आर्थिक नाकेबंदी

भिलाई नगर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के। अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में 22 जुलाई को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक भारत माता चौक नेहरू नगर भिलाई में आर्थिक नाकेबंदी के तहत सड़क को बाधित कर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। राज्य सरकार के सहमति से अडानी कंपनी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों के मुद्दे को दबाने के लिए केन्द्रीय जांच एजेन्सी प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार के दबाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके पुत्र चैतन्य बघेल एवं कांग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं पर की जा रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 22 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रमुख मार्गों में प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी (चक्का जाम ) दोपहर 11 से 02 बजे तक किया जाना है। इस दौरान एम्बुलेंस व स्कूल बस को मुक्त रखा जायेगा। जिला अध्यक्ष ने आंदोलन को सफल बनाने हेतु सभी कांग्रेस कार्यकर्ता , पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन,जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभी अध्यक्ष,पदाधिकारीगण, पूर्व विधायक,महापौर,सभापति,एमआईसी मेंबर, पार्षद एवं पूर्व पार्षदगण,ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल ,महिला कांग्रेस,एनएसयूआई,इंटक एवं कांग्रेस के समस्त विंग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण से सादर अनुरोध किया है कि अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे ।