भिलाई के सिविक सेंटर में आज भी अवैध कब्जेधारिओ पर की गई कार्रवाई

भिलाई के सिविक सेंटर में आज भी अवैध कब्जेधारिओ पर की गई कार्रवाई

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाए, एनफोर्समेंट विभाग द्वारा सिविक सेंटर में आज अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध आज भी कार्यवाही किया गया। सिविक सेंटर वेल्डेक्स ग्राउंड में कार्यवाही किया गया तथा ठेला जप्त किया गया ।अवैध दुकानों को नही लगाने देने हेतु दो जेसीबी द्वारा लगभग तीन सौ मीटर की जमीन खुदाई किया गया, साथ ही अवैध कब्जेधारियों को समझाइश दिया गया की वे अवैध रूप से दुकानें नही लगाए अन्यथा कानूनी कार्यवाही किया जाएगा। नगर सेवा विभाग के बिना अनुमति के इन यह अवैध दुकानें लगाई जा रही थी ।पूर्व में भी इन्हे हटाया गया था। कुछ व्यकेशियो द्वारा मोमोस के अवैध ठेले लगाने हेतु नेपाली और तिब्बतियों को बुलाकर अवैध दुकानों का संचालन किया जा रहा है ।ये लोग भारत में बिना अनुमति के है या अनुमति प्राप्त है, इसका भी पता नहीं चला है ।पूर्व में कई बार समझाइश देने तथा मना करने के बावजूद इन लोगो द्वारा अवैध दुकानें संचालित किया जा रहा है ।आज की कार्यवाही में एनफोर्समेंट विभाग, पीएचडी विभाग के अधिकारी, इंस्पेक्टर, कर्मचारी, पुरुष तथा महिला प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के अलावा सहित दो जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टर ट्रेलर का उपयोग किया गया।