भिलाई में बड़ा हादसा, केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, केमिकल फैक्ट्री में भी ब्लास्ट, इंडस्ट्रियल एरिया को कराया गया खाली

भिलाई में बड़ा हादसा, केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, केमिकल फैक्ट्री में भी ब्लास्ट, इंडस्ट्रियल एरिया को कराया गया खाली

भिलाई। भिलाई में केमिकल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। यह आग इंडस्ट्रियल एरिया में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लगी। आग इतनी तेज है कि पहले एक केमिकल फैक्ट्री चपेट में आई और फिर देखते ही देखते लपटें दूसरी फैक्ट्री तक भी पहुंच गई।बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद फैक्ट्री में विस्फोट हो रहे हैं। प्रशासन और पुलिस इंडस्ट्रियल एरिया को खाली कराने में जुट गए हैं। धुएं के गुबार के बीच मौके पर कुछ देर के लिए भगदड़ भी मच गई थी।जानकारी के मुताबिक, एक केमिकल से भरा टैंकर सिसकॉल यूनिट 2 एसीसी चौक के पास पहुंचा था।शाम 6 बजे के करीब अचानक वो एक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। तार में चिंगारी भड़कने के चलते टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते टैंकर आग के गोले में बदल गया। उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी। सूचना मिलते ही छावनी और जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया।