प्रेम प्रसंग,के चलते 50 हजार रुपए में दी थी पति को मारने की सुपारी, भिलाई के युवक का काट दिया गया था गला, 3 गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग,के चलते 50 हजार रुपए में दी थी पति को मारने की सुपारी,  भिलाई के युवक का काट दिया गया था गला, 3 गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई में बीती 17 मई की मरोदा डेम के पास रात को पत्नी से मिलने गई युवक का गला कट गया। घटना के समय वहां से गुजर रही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने युवक को गंभीर स्थिति में गंगोत्री हॉस्पिटल दुर्ग में पहुंचाया। घायल युवक ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि उसकी पत्नी का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बात को लेकर हमला हुआ है। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक तौकीर आलम को मौत के घाट उतारने के लिए उसकी पत्नी नीदा अंजुम ने 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी। नेवई थाना पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।