प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने वाला आरोपी आदतन बदमाश लोकेश सोनी गिरफ्तार

प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने वाला आरोपी आदतन बदमाश  लोकेश सोनी गिरफ्तार


 

भिलाई। प्रार्थी प्रवीण गायकवाड़ निवासी कृष्णा नगर सुपेला को दिनांक 23.06.2024 के दोपहर 01.00 बजे करीबन लोकेश सोनी द्वारा मेरे बारे में गलत अफवाह फैलाता है कहते हुए हत्या करने के नियत से हाथ में रखे धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे प्रार्थी के कमर के पास काफी चोट लगा और गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रार्थी को घायल देख कर लोकेश सोनी वहां से फरार हो गया। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला द्वारा गुण्डागर्दी करने वालो के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई)  सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक  भिलाई नगर  सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस आरोपी लोकेश सोनी के पता तलाश में लग गई। इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि लोकेश सोनी सुपेला में घुम रहा है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू पुलिस को जप्त कराया। आरोपी को आज दिनांक 27.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

  इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना सुपेला से उप निरी. मनीष बाजपेयी,      प्र.आर. प्रहलाद बाजपेयी, भरत यादव, मुकेश साहू, आर. सुरेन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा।

अपराध क्रमांक
717/2024 
धारा 307  भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट   
आरोपी - लोकेश सोनी उर्फ राहुल पिता मंशा सोनी उम्र 22 साल निवासी कृष्णा नगर गोदाम बजरंग मंदिर क पास सुपेला।