छत्तीसगढ़ के भिलाई के पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से यात्री के गिरने का वीडियो सामने आया
छत्तीसगढ़ के भिलाई के पावर हाउस रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से यात्री के गिरने का वीडियो सामने आया है। गनीमत ये रही कि वहां तैनात RPF के प्रधान आरक्षक SK तिवारी ने बिना देरी किए दौड़कर ट्रेन के नीचे जाते यात्री को पकड़ा और अपनी तरफ खींच लिया।RPF से मिली जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार शाम पावर हाउस रेलने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 की है। बिलासपुर के शुभम बिहार कॉलोनी निवासी परमेंद्र पांडेय पावर हाउस रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था। अमरकंटक एक्सप्रेस दुर्ग से चलकर शाम 6.42 बजे भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन पहुंची और 6.42 बजे छूट गई।