भिलाई के पावरहाउस में BMW कार में मिली सड़ी गली लाश

भिलाई के पावरहाउस में BMW कार में मिली सड़ी गली लाश

भिलाई। भिलाई सत न्यू बसंत टाकीज के पास बुधवार की रात एक कार में सड़ी गली लाश मिली है। कार से बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना छावनी थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को मार्चुरी भेज दिया है। शव का पहचान अभी नहीं हो पाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार न्यू बसंत टॉकीज के समीप स्थित शिवम मोटर्स के सामने खड़े एक रायपुर पासिंग वाहन बीएमडब्ल्यू कार सीजी 04 सी एक्स 0360 के अंदर एक लाश होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर से पुलिस ने मौका स्थल पहुंच कर बॉडी को बाहर निकाल। जो लगभग 45 वर्ष का पुरुष है जो टी- शर्ट एवं जींस पहने हुए हैं। पुलिस ने बताया कि कर करीब डेढ़ माह से खड़ी हुई है जिसका एक दरवाजा भी खराब है। फिलहाल बॉडी को उठाकर पीएम के लिए भेजा गया है और मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। कर के अंदर बॉडी कैसे पहुंची इसकी जांच के लिए सीसी आसपास के सीसीटीवी फुटेज का पुलिस द्वारा अवलोकन किया जा रहा है। साथ ही पुलिस के द्वारा शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं।