भिलाई में इंस्टाग्राम पर दोस्ती के नाम पर साइबर धमकी देते हुए अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को मध्यप्रदेश से धर दबोचा

भिलाई में इंस्टाग्राम पर दोस्ती के नाम पर साइबर धमकी देते हुए अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को मध्यप्रदेश से धर दबोचा

भिलाई। भिलाई शहर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते साइबर अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की। इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती कर अश्लील वीडियो/फोटो वायरल करने के मामले में सुपेला पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने अनूपपुर, मध्य प्रदेश से आरोपी घनश्याम सिंह पाटले को गिरफ्तार किया।संजय नगर, सुपेला की निवासी पीड़िता ने 22 नवंबर 2024 को सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती की और फिर धमकियां देकर उसके भाई के मोबाइल नंबर पर अश्लील वीडियो और तस्वीरें भेजीं। आरोपी ने इन सामग्रियों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी।पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुखनंदन राठौर, और नगर पुलिस अधीक्षक  सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी का पता लगाया गया, जो अनूपपुर (म.प्र.) में छिपा हुआ था। 27 नवंबर 2024 को आरोपी घनश्याम सिंह पाटले (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

नाम: घनश्याम सिंह पाटले  

- पिता का नाम: कमल सिंह  

- उम्र: 21 वर्ष  

- पता: ग्राम भमरहा, पोस्ट धुनमनिया, थाना राजेंद्रग्राम, जिला अनूपपुर (म.प्र.)  

आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67ए  और 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

इस कार्रवाई में थाना सुपेला के प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, सउनि अजय शंकर अविनाशी और एसीसीयू टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।