डिलीवरी बॉय से लूट करने वाले 2 आरोपी , चंद घंटे में हुए गिरफ्तार
भिलाई। नेवई थाना पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
दिनांक 07.01.2024 को प्रार्थी दीपक साहू थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह डिलवरी ब्वाय का काम करता है कि दिनांक 07.01.2024 के दोपहर करीब 02/00 बजे कस्टमर को समान देने स्टेशन मरोदा गया था कि सरकारी स्कूल गेट के सामने कस्टमर का इंतजार कर रहा था तभी स्टेशन मरोदा का मोहन सेट्टी एवं राहुल बावरी आकर मेरे बैग में रखे एक पैकेट चश्मा, कंघी, एवं चार बंद पैकेट जिसमें लेगीज, हर्बल आयल एवं अन्य समान कुल 06 पैकेट को बलपूर्वक जबरदस्ती लूट कर भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवचेना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपीगण 1. मोहन सेट्ठी उर्फ मोगन पिता संतोष सेट्ठी उम्र 21 वर्ष साकिन एचएससीएल कालोनी दुर्गा मंदिर स्टेशन मरोदा थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ.ग. 2. राहुल बावरी उर्फ दिनश कुमार पिता मकर बावरी उम्र 19 वर्ष साकिन एचएससीएल कालोनी दुर्गा मंदिर स्टशन मरोदा थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ.ग. को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना करना स्वीकार करने पर मेमो० कथन लेकर लूट की मशरूका को बरामद किया गया हैं। प्रकरण में आरोपीगण को विधीवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई प्रशांत मिश्रा, सउनि सुरेन्द्र तारम, आरक्षक रवि बिसाई, भानू प्रताप, चंदन भास्कर, अजित, यादव, संजय निर्मलकर, चितरंजन देवांगन, सुमित पाल का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण
1. मोहन सेट्ठी उर्फ मोगन पिता संतोष सेट्ठी उम्र 21 वर्ष साकिन एचएससीएल कालोनी दुर्गा मंदिर स्टेशन मरोदा थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ.ग.
2. राहुल बावरी उर्फ दिनश कुमार पिता मकर बावरी उम्र 19 वर्ष साकिन एचएससीएल कालोनी दुर्गा मंदिर स्टशन मरोदा थाना मोहन नगर जिला दुर्ग