भिलाई में बड़ी मात्रा में पकड़ाया नशीली दवाओं का जखीरा, 705 टेबलेट के साथ सौदागर गिरफ्तार
भिलाई में बड़ी मात्रा में पकड़ाया नशीली दवाओं का जखीरा, 705 टेबलेट के साथ सौदागर गिरफ्तार
खुर्सीपार क्षेत्र में घुम-धुम कर बेचता था नशीली गोलियां
भिलाई. दुर्ग जिले की भिलाई में बड़ी मात्रा में पकड़ाया नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया है. पुलिस ने एक युवक से 705 अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद किया है.आरोपी खुर्सीपार क्षेत्र में घुम-धुम कर नशीली गोलियों को बेचने का काम करता था. एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग और थाना खुर्सीपार की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को विशेष सूत्रों से पता चला कि शॉप नं. 79 सडक एवेन्यू सी, ए मार्केट सेक्टर 1 थाना भिलाई निवासी सैफ सिद्दीकी खुर्सीपार आईटीआई बिजली ऑफिस के पास लोगों को नशीली गोलियां बेच रहा है. पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर सैफ सिद्दीकी को पकड़ा गया । तलाशी लेने पर सैफ सैफ सिद्दीकी के कब्जे से 47 स्ट्रीप में कुल 705 नग अल्प्राजोलम नशीली टेबलेट व बिक्री रकम, एकमोबाईल बरामद कर जब्त की गई. इस कार्रवाई में थाना खुर्सीपार से उप निरीक्षक युवराज साहू, आरक्षक सुभाष यादव, संदीप कुर्रे एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, राकेश अन्ना, राकेश चौधरी, भावेश पटेल, गुनीत, डी प्रकाश की उल्लेखनीय भूमिका रही।