ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर में "संगठन सृजन अभियान " के अंतर्गत बैठक आयोजित 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर में "संगठन सृजन अभियान " के अंतर्गत बैठक आयोजित 

भिलाई नगर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  सम्माननीय अध्यक्ष  दीपक बैज जी के निर्देश पर भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसनगर के द्वारा कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत रामनगर मुक्ति धाम वार्ड 26 के सामुदायिक भवन में ब्लॉक के की जोन  प्रभारी ,वार्ड अध्यक्ष ,बूथ अध्यक्ष स्तर  के कार्यकर्ताओं की बैठक  रखी गई। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर पूर्व राज्य मंत्री बीडी कुरैशी निगम के सभापति गिरवर बंटी साहू ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप नव नियुक्त ब्लॉक संगठन प्रभारी दीपक भाटिया बैठक में उपस्थित हुए ।  
   संगठन सृजन अभियान की बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश चंद्राकर ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान सम्मेलन में लिया गया निर्णय के अनुसार संगठन को मजबूत करने " संगठन सृजन अभियान " प्रारंभ किया गया है । हमारे जिला में संगठन को मजबूत करने जोन अध्यक्ष ,वार्ड अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष का गठन दो साल पूर्व में ही दिया गया है उसे फिर से पुनः गठन किया जाएगा जिससे आगामी चुनावों में संगठन मजबूती से कार्य करे। पूर्व राज्य मंत्री बीडी कुरैशी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि इस अभियान के महत्व को समझ के आप सभी को संगठन बनाना है जो व्यक्ति कांग्रेस के।विचार धारा को मानता है उसे ही पद में नियुक्त करना चाहिए । सभापति बंटी साहू ने कहा कि कांग्रेस के मजबूत संगठन में माइक्रो स्तर पर कार्यकर्ता नियुक्त करना चाहिए । ब्लॉक प्रभारी दीपक भाटिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बताए नियमों की जानकारी दी संगठन को मजबूत करने विचार व्यक्त किया । बैठक में एमआईसी मेंबर लालचंद वर्मा ,नेहा साहू,चंद्रशेखर गंवई कैंप ब्लॉक संगठन प्रभारी चवन राम साहू ने संगठन को विस्तार करने नए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने की बात कही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसनगर अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप ने कहा कि ब्लॉक में लगातार जोन  अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष के साथ मीटिंग कर संगठन को मजबूत करने का कार्य किया गया है विगत 2 वर्षों में वैशाली नगर विधान सभा के लोक सभा विधान सभा निगम चुनाव में संगठन के लोगों का प्रदर्शन से कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनाव में कार्य किया है।  
 कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन की बैठक में ब्लॉक प्रभारी अध्यक्ष मो रफीक,आनंद डोंगरे,  भिलाई विधायक  प्रतिनिधि अजय शिव बारीकर,जय वर्मा,रविंदर सिंग, राजा सिद्दीकी बिमल दास गोरा,इस्माईल खान, नरसिंग नाथ,राजकुमार चौधरी,शमशेर सिद्दीकी, युवा कांग्रेस शोयब मो खान,सुमन सिन्हा,शिव साहू,बलदाऊ पिपरिया, कन्हैया चूरहे पार्षद ऊषा शर्मा,लादूराम सिन्हा,कुंभ लाल,गोविंद कोसले,विष्णु बारले,अशोक रामटेके,अनिशा बघेल ,पिंकी वर्मा,कीर्ति सिंह, आशा गौड , नीरा ज़ंघेल ,  जागेश्वरी साहू,मंजू माते ,सुशीला सोनी, जागृति सर्वा प्रदीप कुलदीप, प्रवीण साहू,प्रवीर जांघेल, अरहन शेख,  एस श्री हरि राव, बौद्ध शरण बोरकर,दिनेश ठाकुर,कृष्ण सिंह, यूराज चौरसिया, सहित ब्लॉक के वरिष्ठ कांग्रेस जन ब्लॉक के पदाधिकारी कांग्रेस के कार्यकर्ता बैठक में  उपस्थित हुए।