मंगलवार की शाम छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत केम्प-1 गुरुद्वारा के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई

मंगलवार की शाम छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत केम्प-1 गुरुद्वारा के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 7 वर्षीय बालक  की मौत हो गई

भिलाई। मंगलवार की शाम छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत केम्प-1 गुरुद्वारा के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 7 वर्षीय बालक आर्यन यादव की मौत हो गई। आर्यन, जो जलेबी चौक के पास रहता था, कोचिंग के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। अचानक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्युरी भेजा गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुद्वारे के पास उस समय हुई जब बोलेरो का चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। परिवार हादसे से स्तब्ध है क्योंकि उनका मासूम बेटा आर्यन, जो कोचिंग से घर लौट रहा था, इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठा। पुलिस द्वारा बोलेरो चालक की तलाश जारी है, और इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।