मोहर्म के एक दिन पहले भिलाई पावर हाउस ओव्हर ब्रिज के उपर चाकू दिखा कर लूट करने वाला तीन आरोपी गिरफ्तार

मोहर्म के एक दिन पहले भिलाई पावर हाउस ओव्हर ब्रिज के उपर चाकू दिखा कर लूट करने वाला तीन आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। दिनांक 18/07/2024 को प्रार्थी रंजित गोडी निवासी मीलन चौक कैम्प 2 ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की दिनांक 16-17/07/2024 की दरमीयानी रात को पावर हाउस ओव्हर ब्रिज के उपर अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था तभी तीन लडके सीढी के रास्ते से उपर आकर चाकू दिखा कर डराते हुए मोबाईल फोन व नकदी रकम को लूट लिये है। कि रिपोर्ट पर थाना भिलाई भट्टी में अपराध क्रमांक 99/2024 धारा 309(4),3(5) B.N.S. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त लूट की घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए  पुलिस अधीक्षक  दुर्ग  जितेन्द्र शुक्ला भा.पु.से. के द्वारा आरोपीयो की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके परीपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर भिलाई  सुखनंदन राठौर रा.पु. से नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर  सत्य प्रकाश तिवारी रा.पु.से. के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भिलाई भट्टी निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठीत कर आरोपीयो की पतासाजी हेतु लगाया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर प्रार्थी गवाहो से पूछताछ किया गया। प्रार्थी व गवाह के द्वारा आरोपीयो के नाम शमसाद, मिराज व संजय होना बताया गया था जिसके आधार पर पतासाजी कर आरोपी शमसाद निवासी सोनियागांधी नगर को पकडा गया जिससे पुछताछ करने पर अपने साथी मिराज आलम और संजय पारधी के साथ मिल कर लूट की घटना को अंजाम देना बताया । जिस पर अन्य आरोपी मिराज आलम व संजय पारधी को पकडा गया आरोपीयो के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू, लुटी हुई एनड्राइड मोबाईल फोन नकदी रकम व आधार कार्ड बरामद कर पृथक पृथक जप्त किया गया अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई भट्टी से की जारही है।

उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई भट्टी से सउनि नागेन्द्र बन्छोर, शमित मिश्रा, प्रमांद सिंह आरक्षक हीरेश साहू, विश्वजीत सिंह, मनीष टन्डे, विनोद वर्मा, अमीत सिंह, इशांत प्रधान की उल्लेखनीय भूमिका रही ।