भिलाई में तलवार लेकर सरेआम हमला,थाने में भागकर युवक ने बचाई जान ,पुलिस जांच में जुटी
भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े एक चौंकाने वाली घटना हुई, जिसमें एक कार चालक ने तलवार लेकर बाइक सवार का पीछा कर उसे जान से मारने की धमकी दी। बाइक सवार ने किसी तरह जान बचाते हुए थाने की ओर दौड़ लगाई, जहां जाकर उसने अपनी जान बचाई। आरोपी ने तलवार से बाइक में भी तोड़फोड़ कर डाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।घटना की शुरुआत तब हुई जब वैशाली नगर के राजेश कुमार पिता मोहन गाड़ा सुबह करीब 7:30 बजे पूजा का सामान लेने के लिए मार्केट जा रहे थे। इसी दौरान कैलाश नगर का निवासी शुभम सिंह, जो नशे की हालत में था, अपनी कार से आया और बाइक को टक्कर मारने की कोशिश की। राजेश ने उसे गाड़ी सही से चलाने के लिए कहा, लेकिन इस पर शुभम ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और गाड़ी को बाइक के सामने लगाकर रोक दिया। इसके बाद उसने कार से तलवार निकाली और राजेश को मारने के लिए दौड़ाया।राजेश का आरोप है कि आरोपी शुभम ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी देते हुए पीछा किया। डर के मारे राजेश ने वैशाली नगर थाने की ओर दौड़ लगाई और वहां पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जब पुलिस के साथ मौके पर वापस पहुंचे, तो देखा कि शुभम ने तलवार से उनकी बाइक को नुकसान पहुंचाया था और उसमें आग लगाने की भी कोशिश की थी।घटना स्थल से पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिया है, जिसमें आरोपी तलवार लेकर युवक का पीछा करता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने आरोपी की कार भी जब्त कर ली है और उसे गिरफ्तार कर जांच जारी है।