पेड़ पर चढ़कर की थी फांसी लगाने की कोशिश… पुलिस ने बचा लिया, लेकिन घर पहुंचकर शख्स ने कर ली आत्महत्या
रायगढ़।रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगे ग्राम गोपालपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिससे यह बात साफ हो जाती है कि जिसकी मौत आती है उसे कोई रोक नहीं सकता. ठीक ऐसा ही वाक्या ग्राम गोपालपुर के रहने वाले हरिशंकर के साथ हुआ. उसे सोमवार की सुबह पुलिस ने गांव के ही एक पेड़ पर फांसी लगाने के दौरान सुरक्षित उतार लिया था और समझाइश के बाद बाकायदा हरिशंकर को घर भेजने के बाद राहत की सांस ली थी, लेकिन उसी हरिशंकर ने आज तड़के अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना को लेकर उसकी जान बचाने वाली पुलिस टीम भी हैरान और परेशान है कि कैसे इतनी समझाइश के बाद भी हरिशंकर ने आखिरकार आत्महत्या कर ली।चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत आहेर ने इस संबंध में बताया कि कल उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम गोपालपुर में रहने वाला हरिशंकर घरेलू झगडे के कारण अपनी पत्नी द्वारा घर छोड़ने से इतना परेशान था कि वह गांव के ही एक पेड पर चढ़कर बकायदा फांसी का फंदा जान देने की कोशिश कर रहा था और इस सूचना पर एक पुलिस टीम वहां भेजी गई और दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद बस और सीढ़ी की मदद से न केवल हरिशंकर को पेड़ से उतारा और उसके गले में फंसे फांसी के फंदे को अलग करके वापस समझाइश देते हुए घर भेजा था. लेकिन आज सुबह सूचना मिली कि हरिशंकर ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. थाना प्रभारी बताते हैं कि हरिशंकर मौत से वे इसलिये हैरान है कि कल उसकी जान बचाने के बाद ऐसा लगा था कि वह समझ गया है और ऐसी हरकत दोबारा नहीं करेगा. लेकिन मानसिक रूप से परेशान हरिशंकर ने आखिरकार घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी।मृतक हरिशंकर सिदार का भतीजा अनिल सिदार ने बताया कि उनके चाचा खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे थे और उनकी एक बेटी भी जो कि डिग्री कालेज में अध्यनरत है. 3 दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़े के बाद हरिशंकर सिदार की पत्नी और अपनी बेटी को लेकर अपने मायके पुजेरीपाली चली गई थी. जिससे क्षुब्ध होकर हरिशंकर सिदार पेड़ में चढ़ गया था जिसे पुलिस टीम ने उतारकर समझाइश देकर रात में घर भेज दिया था।आज सुबह मृतक के घर के बगल में निर्माणाधीन भवन में पानी डालते समय लोगों ने हरिशंकर को फांसी में लटकते देखकर गांव के ग्रामीणों के अलावा सरपंच को पूरे मामले से अवगत कराया. जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और फिर मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया. सरपंच की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।