छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धर्मांतरण मामले में पुलिस ने 7 को लिया हिरासत में

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में  धर्मांतरण मामले में पुलिस ने 7 को लिया हिरासत में

रायगढ़।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। रविवार की सुबह मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र के एक घर में 15 से ज्यादा महिलाएं प्रार्थना कर रही थी। इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है, उसने पूछताछ की जा रही है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह 10 बजे मिट्ठुुमुड़ा क्षेत्र में संतोष चौहान के घर में प्रार्थना सभा चल रही थी। जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग और भाजपा नेता मौके पर पहुंचे। आरोप है कि प्रार्थना सभा के बहाने महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे और घर से 4 पुरूष और 3 महिलाओं को हिरासत में लिया। सभा को पुलिस थाना लेकर गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।हिंदू संगठन से जुड़े अंशु टूटेजा ने बताया कि पिछले कुछ समय से यह जानकारी मिल रही थी कि मिट्ठुमुड़ा क्षेत्र में संतोष चौहान के घर में धर्मांतरण कराया जा रहा है। जिसके बाद रविवार सुबह सूचना मिली कि काफी संख्या में महिलाएं यहां हैं और घर के बाहर तक उनकी आवाज आ रही थी। उन्होंने बताया कि अपने धर्म को अच्छा बताकर दूसरे धर्म विशेष को कमजोर बताया जा रहा था।मामले की सूचना जूटमिल पुलिस को दी गई। तब पुलिस भी मौके पर पहुंची और घर के अंदर करीब 15-20 महिलाएं थी। उनका कहना है कि धर्मांतरण जैसे मामले में दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।इस संबंध में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को जूटमिल थाना लाया गया है। उन्होंने बताया कि घर के भीतर करीब 10-15 लोग थे। फिलहाल मामले में जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।