भिलाई में एक युवती ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली
भिलाई में सोमवार की शाम एक युवती ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब पड़ोसियों ने उसे फंदे पर लटके देखा, तो उसके भाई को सूचना दी। दरवाजा तोड़कर युवती को सुपेला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, युवती की पहचान आरती राय (19) के रूप में हुई है। उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है। बड़ी बहन की शादी पावर हाउस जलेबी चौक में हुई है। आरती अपने बड़े भाई और पिता के साथ किराए के मकान में कैंप-1 में रहती थी। बताया जा रहा है कि, आरती के पिता किसी काम से बाहर गए थे। भाई रोज की तरह इंजीनियरिंग पार्क ड्यूटी पर गया था। आरती घर में अकेली थी। शाम करीब 7 बजे उसकी एक सहेली उसे बुलाने गई। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन ना तो दरवाजा खुला और ना अंदर से आवाज आई। सहेली ने खिड़की से देखा तो आरती रस्सी के सहारे पंखे से लटकी हुई थी।