कार्य में लापरवाही बरतने पर चेतन ताम्रकार निलंबित दो को कारण बताओ नोटिस जारी

कार्य में लापरवाही बरतने पर चेतन ताम्रकार निलंबित दो को कारण बताओ नोटिस जारी

भिलाई। नगर निगम भिलाई में 42 ऐसे कर्मचारियों को जो विभागों में कार्य में लापरवाही कर रहे थे या  जिनकी तबीयत का तबीयत खराब रहता था। ऐसे लोगों लोगों का चुनाव करके उद्यानों में पानी डालने एवं साफ सफाई के कार्य में कर्मचारियों की ड्यूटी  लगाई गई थी। इसमें से 30  कर्मचारी अपने कार्य पर उपस्थित हो गए।   कुछ कर्मचारियों को   विभागीय आवश्यकता को देखते हुए उनके उच्च अधिकारी द्वारा विभाग में ही रहने की मांग की गई थी। उनको रोका गया है। चेतन ताम्रकार सफाई कर्मचारी को अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने उच्च अधिकारी के साथ अभद्रता करने, आदेश को नहीं  मानने, उपस्थिति दर्ज करकर कार्य नहीं करने,  आदि की लापरवाही पाई गई। उसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के नियम तीन के विरुद्ध पाते हुए सेवा से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही श्रीमती बिंदा बाई एवं श्रीमती ललिता बाई सफाई कामगार को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। वह भी जांच करने के दौरान अपने कार्य पर अनुपस्थित पाई गई। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि समय अवधि में सब  अपने दायित्व का निर्वहन करें। जनसंपर्क विभाग, नगर पालिक निगम, भिलाई ।