रात के अँधेरे में दुर्ग से कंटेनर ट्रक में 39 गोवंशो को लादकर ले जा आ रहे तस्करों को कोंडागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गौ तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना तब सामने आई जब पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा, जो भारी बारिश के बीच देर रात 2 बजे दुर्ग से गौवंश को ओड़िसा ले जा रहा था। पुलिस की विश्रामपुरी टीम ने गुरुवार देर रात मालगांव चौक पर एक कंटेनर ट्रक को रोका, जिसमें 39 गाय-बैल लदे हुए थे। ये मवेशी दुर्ग जिले के उतई से हैदराबाद, तेलंगाना भेजे जा रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक के ड्राइवर मोहम्मद इस्माइल और कंडक्टर पी. बंदैया को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और हाल ही में जेल से रिहा हुए थे। पुलिस के अनुसार, यह गौवंश तस्करी का एक बड़ा सिंडिकेट है, जो लंबे समय से सक्रिय है। पुलिस का मानना है कि इस मामले की गहराई से जांच करने पर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।गौवंश और दुधारू पशुओं की तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने 15 जुलाई को जारी किए थे। इसमें कहा गया है कि अवैध रूप से गौवंश का परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त किया जाए और वाहन मालिकों पर भी आपराधिक दंडात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही, यदि किसी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी की इस कार्यवाही में संलिप्तता या शिथिलता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी कठोर दंडात्मक और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।