खुदख़ुशी नहीं यह तो हत्या निकली , मंगेतर ही निकला हत्यारा

खुदख़ुशी नहीं यह तो हत्या निकली , मंगेतर ही निकला हत्यारा

भिलाई। 10 जुलाई की घटना ने भिलाई के नंदिनी थाना क्षेत्र के मेडेसरा गांव को हिला कर रख दिया। जोशी परिवार की 19 वर्षीय तेजस्वनी जोशी की लाश गांव के तालाब में पाई गई। दो दिन बाद उसकी शादी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया। पहले इसे खुदकुशी माना गया, लेकिन तेजस्वनी को तैरना आता था, इसीलिए यह संदेहास्पद था।नंदिनी पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। परिजनों और गांववालों के साथ-साथ लड़की के मंगेतर से भी पूछताछ की गई। लड़की और मंगेतर के मोबाइल की ट्रेसिंग से बड़ा खुलासा हुआ। सोनू जोशी, जो तेजस्वनी का मंगेतर था, उसका मोबाइल लोकेशन घटना के समय मेडेसरा में मिला। इससे पुलिस को सोनू पर शक हुआ और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।नंदिनी टीआई मनीष शर्मा के अनुसार, पूछताछ के दौरान सोनू जोशी ने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि 9 जुलाई की रात को उसने तेजस्वनी को तालाब के पास मिलने बुलाया। बातचीत के दौरान तेजस्वनी ने शादी के अरेंजमेंट को लेकर सवाल उठाया। सोनू ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देकर कहा कि वह जैसी स्थिति में है, उसी अनुसार शादी कर रहा है। इस पर दोनों में बहस हो गई और गुस्से में आकर सोनू ने तेजस्वनी को तालाब में धक्का दे दिया और उसे तब तक डुबा कर रखा जब तक उसकी सांस नहीं रुक गई।11 जुलाई की रात को सोनू दोबारा तालाब के पास आया और तेजस्वनी का मोबाइल तालाब में फेंक दिया ताकि कोई सुराग न मिल सके। पुलिस ने आरोपी मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।हत्या को छुपाने की कोशिश: 11 जुलाई की रात सोनू ने दोबारा तालाब के पास जाकर तेजस्वनी का मोबाइल तालाब में फेंक दिया और वापस घर आ गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई जारी है।