क्रिप्टो करेंसी बिट काईन और कोर्गी डोग में रूपये लगा कर ट्रेडिंग कंपनी से जल्द डबल करने का झांसा दे 10 लाख रूपये झटकने वाले दो लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज
भिलाई नगर, । तालपुरी निवासी एक व्यक्ति को क्रिप्टो करेंसी बिट काईन और कोर्गी डोग में रूपये लगा कर ट्रेडिंग कंपनी से जल्द डबल करने का झांसा दे 10 लाख रूपये झटकने वाले दो लोगों के खिलाफ भिलाई नगर पुलिस ने धारा 34 और 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आपको बता दें कि रायपुर निवासी जिन आरोपियों ने धोखाधड़ी की वो पीड़ित से पिछले 15 वर्ष के परीचित हैं। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि मनोज कुमार श्रीवास्तव (59 वर्ष) निवासी तालपुरी कालोनी ने अपने परीचित रायपुर निवासी सोहेल खान और मो.मोनिश फारूकी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। सोहेल ने वर्ष 2015 में अपने मित्र मोनिश फारुखी से मनोज की मुलाकात करवाई। मोनिश फारुखी क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग कंपनी मे पैसा डबल करने का झांसा देकर मनोज श्रीवास्तव से पहले 8 लाख रुपये एवं उनके मित्र मुकेश कुलमी से 2 लाख रुपये सहित कुल 10 लाख रुपये लिए हैं। जिन्हें वापस मांगने पर अब वह लगातार उन्हें धमका रहा है।
पीड़ित मनोज श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि सोहेल खान ग्रीन आर्चिड रायपुर दलदल सिवनी मोवा रायपुर और मो.मोनिश फारूकी जौहर मेन्शन, आमानाका, रायपुर का निवासी है। उन्होंने क्रिप्टो करेंसी जैसी कंपनियों में निवेश करने का हवाला देकर रूपये को दोगुना करने का जब झांसा दिया तो मनोज ने साफ इंकार कर दिया था। तब सोहेल ने गारंटी देकर रकम 10 लाख रुपये मोहम्मद मोनिश फारुकी को दिलवाया और उसके बदले हर महीने 5 से 7 प्रतिशत का लाभ देने कहा था। 6 महीनों के भीतर पूरी रकम को वापस करने का आश्वासन देते हुए मनोज से 4 लाख बैंक खाते के माध्यम से और 4 लाख नगद लेकर मोहम्मद मोनिश फारुकी ने दो लाख का चेक मुकेश कुल्मी द्वारा सोहेल के सामने दिलवाया था। उसके बाद 3 लाख एवं 5 लाख का चेक सिक्योरिटी के रूप में भी दिया। मनोज के मित्र मुकेश से भी 2 लाख लेकर बतौर सिक्योरिटी उसे 2 लाख का चेक दिया गया। 25 जून 2023 को आरोपियों ने मनोज श्रीवास्तव से क्रेडिट कार्ड लेकर उसमें से 45 हजार रूपये निकाल लिए क्योकि वो 45 हजार देने पर मनोज को एक सप्ताह के अंदर 5 लाख रूपये देने का झांसा दिया गया था। जुलाई से नवंबर तक 5 से 7 प्रतिशत का मुनाफा देने मोनिश टालमटोल करता रहा। उसके बाद मोहम्मद मोनिश फारुकी से पैसे वापस करने कहने पर उसने मनोज से दुर्व्यवहार किया और रूपये न लौटाने की लगातार धमकी देता रहा।