दुर्ग में एक युवती से रेप के मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया

दुर्ग में एक युवती से रेप के मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया

भिलाई।छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक युवती से रेप के मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती से आर्य समाज में शादी की, इसके बाद 6 साल तक शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी फिर युवती को मायके में छोड़कर नंबर ब्लॉक कर दिया। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।6 साल तक संबंध बनाकर दे दिया धोखा:दुर्ग में युवती से होटल में किया दुष्कर्म, मायके में छोड़कर भागा और नंबर किया ब्लॉक

दुर्ग में 6 साल तक संबंध बनाकर दे दिया धोखा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक युवती से रेप के मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने युवती से आर्य समाज में शादी की, इसके बाद 6 साल तक शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी फिर युवती को मायके में छोड़कर नंबर ब्लॉक कर दिया। पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने युवती से आर्य समाज मंदिर में शादी की, लेकिन बाद में शादी को मानने से इनकार कर दिया। मामले में सुपेला पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376(2)(n) के तहत कार्रवाई की है।

6 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

जानकारी के मुताबिक सुपेला निवासी युवती (23) बीए की पढ़ाई कर रही थी, तभी उसका जान-पहचान भिलाई के ही एक लक्ष्मण यादव नाम के युवक से हुई। बात करते-करते दोनों के बीच प्रेम-संबंध हो गया। 6 साल दोनों रिलेशनशिप में रहे। आरोपी लक्ष्मण लगातार पीड़िता से शारीरिक संबध बनाया।

होटल और घर में किया दुष्कर्म

पीड़िता के मुताबिक आरोपी लक्ष्मण ने 15 मई 2019 को अपने घर इंदिरा नगर सुपेला में शारीरिक संबध बनाया। इसके बाद बार-बार बात करने के नाम से बुलाकर पावर हाउस के होटल में संबंध बनाया। आरोपी लक्ष्मण यादव ने पीड़िता के साथ लगातार कई बार दुष्कर्म किया। मना करने पर शादी किया हूं, कहकर युवती से हैवानियत करता था।

आर्य समाज मंदिर में की शादी, लेकिन घर नहीं ले गया

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी लक्ष्मण ने कई बार बोलने पर आर्य समाज मंदिर सुपेला में हिन्दू रीति रिवाज से 13 जनवरी 2024 को शादी की, लेकिन एक दिन भी अपने घर नहीं लेकर गया। शादी के बाद 2 दिन का समय अपने घर में बात करने के लिए मांगा, लेकिन दो दिन बाद उल्टे पीड़िता को ही उसके घर लाकर छोड़ दिया।

शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, तब हुआ संदेह

पीड़िता ने आरोपी लक्ष्मण से घटना के बीच शादी का रजिस्ट्रेशन कराने कहा तो आरोपी ने उससे भी इनकार कर दिया। फोन पर उससे गाली गलौज कर उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया, तब पीड़िता अपने घर पर पूरी बात बताई। मामला पुलिस तक पहुंचा और आरोपी केखिलाफ कार्रवाई की गई।